इसके साथ है नागरिओ को बेसिक जानकारी सरकार तक पहुंच जाती है जिससे उन्हें उनके योजनाओं और कार्यो के क्रियान्यवन में सहायता मिलती है
तो आप समग्र आईडी के लिए अप्लाई करते है तो आपके पास समग्र आईडी तो है लेकिन उसमे अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है तब तो आपको Samagra ID e-KYC करना बहुत है जरूरत हो जाता है तो e-KYC करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी आज हम आपको इस लेख में बतायेगे
Samagra E-KYC कैसे करे? सम्पूर्ण जानकरी
समग्र पोर्टल में e-KYC करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कोई भी नागरिक साधारण चरणों में E-KYC को कप्लीट कर सकते है
- सबसे पहले आपको samagra.gov.in पर आ जाना है इसके बाद आपको प्रोफाइल अपडेट करे वाले अनुभाग में आ जाना है यह पर आपको e-KYC करे बाले विकल्प पर क्लिक कर देना है
- तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको अपनी समग्र आईडी को डाल देना है
- इसके बाद आपको इसमें कैप्चा कोड को डाल कर आगे बढ़ना है
- फिर आपसे आपका मोबाइल पूछा जायेगा तो आपको उसे डाल देना है फिर आपके नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे आपको एंटर कर देना है
- तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिस में आपसे आपका आधार नंबर पूछा जायेगा तो आपको अपना आधार नंबर को डाल देना है
- आधार नंबर को डाल देने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे की आप Biomatrick मशीन से Fingar से KYC कर सकते है या फिर आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP भेजा जायेगा तो उस OTP को डाल कर आप KYC को पूरा कर सकते है
- लेकिन जब आप आप अपनी समग्र आईडी डालते है तो आपके सामने आपकी कुछ बेसिक जानकरी आ जाती है जैसे आपका नाम, जन्म तिथि आदि की जानकरी आ जाती है
तो आप इस प्रकार से अपनी Samagara E-KYC को पूरा कर सकते है जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता है वह biometric के माध्यम से KYC को पूरा कर सकते नहीं तो कोई भी पास के CSC सेंटर जाकर आप अपनी KYC को पूरा करा सकते है